बिजनौर, जून 16 -- डायलेसिस यूनिट के खिलाफ जहां प्रधानाचार्या के निर्देश पर नोडल की ओर से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, वहीं शासन से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में संभावित अनुशासनात्मक कार्यवाही को लेकर बेचैनी है। दरअसल डीएम जसजीत कौर की ओर से डायलेसिस सेंटर संचालित करने वाली संस्था को ब्लैक लिस्ट करने एवं संस्था के प्रबन्धक के विरुद्ध एफआईआर कराने के लिए तो शासन को पत्र भेजा ही है। पत्र में नोडल चिकित्सीय अधिकारी (डायलिसिस सेंटर) डा. प्रेमप्रकाश ईएमओ व डा. विक्की मेडिकल कालेज, डा. मनोज सेन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष), बिजनौर के साथ ही डा. उर्मिला कार्या, प्रधानाचार्या, महात्मा विदुर स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गई है। शासन से किसके खिलाफ कार्यवाही होगी, अब...