एटा, जून 4 -- गौतम बुद्ध इंटर कालेज में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। शासन ने शिकायत को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। डीएम ने जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया। पैनल ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच की। शिकायतकर्ता से दस्तावेज भी लिए हैं। विद्यालय कमेटी के सदस्य डा. अशोक रत्न शाक्य ने वित्तीय अनियमिताओं को लेकर 12 दिन पूर्व मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसमें विद्यालय मैनेजमेंट ने विद्यालय की जगह पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत की गई और दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी को लेकर शिकायत की गई। शिकायत को शासन ने संज्ञान में लेते हुए डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। डीएम के निर्देशन में पांच सदस्यों...