बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। कृषि विभाग की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत एकल कृषि यंत्र तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत रेक्टेंगुलर बेलर पर अवशेष लक्ष्य के सापेक्ष अनुदान दिया जाएगा। एकल कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 21 जनवरी को रात 12 बजे तक की जाएगी। यह आवेदन विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in/ पर किसान कॉर्नर के तहत करेंगे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि यंत्रों का विवरण, यंत्र बुकिंग एवं अनुदान प्रक्रिया से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदक एक मोबाइल नंबर पर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। कृषि यंत्रों पर 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक अनुदान प्राप्त होग...