आगरा, जून 21 -- ताजनगरी के किसानों को बड़ी राहत मिली है। शासन से आगरा में मक्का खरीद केंद्र खोलने की अनुमति मिल गई है। लंबे समय से किसान इसकी मांग कर रहे थे। खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त राममूर्ति पांडे ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। अब मूंग के खरीद केंद्र की स्वीकृति का इंतजार है। बीते सोमवार को किसान नेता मोहन सिंह चाहर और रालोद नेता कप्तान सिंह चाहर के नेतृत्व में किसानों ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी नंद किशोर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। किसानों ने मांग की थी कि मंडियों में व्यापारी मनमाने दाम पर फसल खरीद कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। डीएम ने इस पर शासन को पत्र भेजकर केंद्र खोलने की अनुमति मांगी थी। अब मक्का खरीद केंद्र की स्वीकृति मिल गई है। मूंग के लिए स्वीकृति सोमवार तक मिलने की संभावना है...