फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हालातों को जानने शासन से टीम पहुंची। ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ.अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने लोहिया अस्पताल तो वहीं अलग अलग टीमों ने एक साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का विजिट किया। स्वास्थ्य टीमों ने विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं से किस हद तक मरीजों की सुविधायें प्राप्त हो रही है इसका फीडबैक लिया। टीम के विजिट को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा रहा। यह टीम अपनी पूरी रिपोर्ट शासन को देगी। चिकित्सा और परिवार कल्याण के तहत लोगों से की सुविधाओं के लिए ढेरों कार्यक्रम संचालित हैं। मगर जिम्मेदारों की लापरवाही से स्वास्थ्य सेवायें सीधे मरीजो तक नही पहुंच पा रही हैं। यही हकीकत जानने को बुधवार को जब टीम आयी तो स्वास्थ्य विभगा के अफसरों के ...