पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। एक अक्टूबर से शुरू हुई धान की खरीद के बाद भी अब तक महज 27 फीसद धान की खरीद की रिपोर्ट मिलने पर शासन द्वारा मंडल में नामित नोडल धान खरीद अधिकारी डायरेक्टर वरिष्ठ आईएएस योगेश कुमार व आरएफसी ए मनिकंडन ने औचक छापा मारा। निरीक्षण में संवाद के दौरान एफआरके की आपूर्ति को लेकर लचर स्थिति पर अधिकारी ने आपूर्ति करने वाली फर्म प्रतिनिधियों से बात कर नाराजगी जताई। तीन माह में पहले 132 और उसके बाद बढ़ाए गए 18 और कुल 150 धान केंद्रों के जरिए अब तक महज 27 फीसद ही धान खरीद हो सकी है। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को गई तो सभी ने इस पर चिंता जताई। इसी परिप्रेक्ष्य में नोडल अधिकारी योगेश कुमार और आरएफसी मनिकंडन ने संयुक्त रूप से पीलीभीत पहुंच कर छापा मारा। यहां मंडी में रखी धान की फसल को लेकर डीएफएमओ विजय कुमार समेत अन्य प्रतिनिधिय...