रामपुर, मई 20 -- जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले कारोबारियों की फोटो अब चौराहों पर लगाई जाएगी। जिसको लेकर खाद्य विभाग ने मिलावट करने के आरोपियों की सूची तैयार करके शासन को भेजी है। सूची की संतुति होने के बाद चौराहों पर फोटो लगाने की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले आरोपियों को चिह्नित कर उनकी एक सूची बनाकर शासन को भेजी है। शासन से सूची की संतुति होने के बाद मिलावटखोरों की तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएंगी। ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके और समाज में उनके प्रति नकारात्मक संदेश जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बीते एक साल में 356 सैंपल भरे थे। जिसमें से 218 सैंपल फेल हो गए। विभाग इन मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दायर करके जुर्माना लगाता है, उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रहती है। दुकानद...