बदायूं, जून 28 -- बदायूं,संवाददाता। शासन के निर्देश पर आई मध्याचंल विद्युत वितरण निगम की टीम के दौरे को लेकर स्थानीय विद्युत निगम के अधिकारियों में दहशत का माहौल रहा। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियो तक में एमडी व मध्याचंल विद्युत वितरण निगम की टीम के निरीक्षण को लेकर हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के डर से अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक दहशत के झटके लग रहे हैं। समय से ड्यूटी पहुंच रहे हैं तो शिकायत निस्तारण कार्य को बेहतर करने में लगे हैं। शुक्रवार को मध्याचंल विद्युत वितरण निगम की टीम ने शहर के कार्यशाला,मीराजी चौकी व दातागंज बिजलीघरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में दहशत का माहौल रहा। अधिकारी व कर्मचारी दिनभर टीम का मूड भांपते रहे। क्योंकि अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ...