सीतापुर, जुलाई 13 -- सीतापुर, संवाददाता। नगरीय नगर निकायों को स्मार्ट नगर निकाय बनाये जाना प्रस्तावित है। इसी को लेकर शासन एवं निदेशालय स्तर से उदयभानु त्रिपाठी, विशेष सचिव, नगर विकास विभाग ने शनिवार को निकाय में उपलब्ध परिसंपत्तियों एवं विभिन्न योजना अंतर्गत परियोजनाओं का स्थलीय भ्रमण, निरीक्षण और गैप एनालिसीस किया। उन्होंने वन उपवन योजना के तहत बिजवार पार्क एवं अमूर्त योजना से सरोजनी वाटिका पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद 15 जुलाई तक टीम शासन को रिपोर्ट भेजेगी। बताते चलें कि शासन द्वारा जिले के 58 नगर निकायों को चयन स्मार्ट सिटी के तहत किया गया है। इन्हीं निकायों में सीतापुर नगर पालिका का भी चयन किया गया है। बताते चलें कि स्मार्ट सिटी से फंड मिलने के बाद शहर में विकास कार्यों में फंड की कमी आड़े नहीं आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...