मेरठ, मई 28 -- शहर को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए इनर रिंग रोड की तैयारी को झटका लगा है। शासन ने अभी तक जमीन अधिग्रहण के लिए 62 करोड़ रुपये स्वीकृत नहीं किए हैं। इसके चलते इनर रिंग रोड का काम अधर में ही अटक गया है। मेडा अधिकारियों का कहना है कि जब तक शासन से जमीन अधिग्रहण के लिए 62 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे तब तक वे जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगे। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक से लेकर शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी आवासीय योजना से एनएच-58 को सीधे मिलाने वाली करीब 5.70 किलोमीटर लंबी व 24 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड बनाने की योजना तैयार की है। योजना पर 262 करोड़ रुपये खर्च होने हैं जिसमें 100 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में खर्च होंगे जिसे लोक निर्माण विभाग वहन करेगा। वहीं 162 करोड़ रुपये से इनर रिं...