कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात/प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को ब्लॉक परिसर मंझनपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल सरकार, प्रशासन एवं समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। यूनिटी मार्च या एकता यात्रा प्रधानमंत्री का मूलमंत्र है, जिसकी हम लोगों को हमारे देश को आज सबसे बड़ी आवश्यकता एकता है। संगठित होना अपने आप में सबसे बड़ी ताकत है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने आचारण, कुशल नेतृत्व एवं व्यवहार के कारण संगठि...