चक्रधरपुर, जुलाई 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड के सुदूरवर्ती तरकटकोचा पंचायत के टुंडिका के पास गितिलघाट नाला पर ग्रामीणों द्वारा वर्षो से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। लेकिन जब शासन और प्रशासन द्वारा पुलिस का निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण बांस का पुल निर्माण कर नाला पार कर रहे है और उसी पुल से बच्चे स्कूल आना जाना करते है। ग्रामीण बेसरा चेरवा, मंदरु होनहागा, माजीन केराईन, केरा सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि कारो नदी से जो नाला निकला है और महादेवशाल की ओर जाता है, उसी नाला में टुंडिका गांव के पास गितिलघाट नाला है, इस नाला पर ग्रामीणों द्वारा वर्षो से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी अबतक पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा आबाजाही के लिए हर साल बांस...