सराईकेला, अक्टूबर 14 -- खरसावां, संवाददाता जिले के खरसावां प्रखंड के बड़गांव के पड़ियाबादी टोला के ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। गांव की सड़क नजदीकी गांव गुराडीह से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क को जोड़ती है, जो अधूरी पड़ी है। जब गुहार लगाने के बाद भी शासन व प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने सोमवार से श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया। यह जर्जर व अधूरी सड़क लगभग ढाई किलोमीटर है। उसमें से डेड किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था, जिसके पत्थर बाहर निकल चुके हैं। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती है। शेष एक किलोमीटर तक की सड़क विवादित होने के कारण सड़क निर्माण कार्य रुक गया था। बरसात के दिनों में विवादित सड़क के शेष भाग कीचड़मय रहता है। सड़क निर्माण की गुहार के बाद भी नहीं...