अल्मोड़ा, नवम्बर 30 -- ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं के तहत आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई। 22 वें दिन आमरण अनशन नरेंद्र सिंह रावत छठे दिन बैठे। क्रमिक अनशन पर एडवोकेट ललित बिष्ट, एडवोकेट राकेश बिष्ट, संजय नेगी, विजय बंगारी, राजेन्द्र सिंह, नरेंद्र दत्त जुयाल डटे रहे। लोगों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आमरण अनशन की अनदेखी पर नाराजगी जताई। साफ किया कि जब तक सीएचसी की बदाहली, लावारिस जानवरों से निजात सहित अन्य अन्य मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। चौकोट संघर्ष सेवा समिति ने सरकार से लोगों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। यहां गौरव कुमार, भूपाल सिंह, राधारमण उप्रेती, कमला कान्त, नितेश मनराल, ललित बिष्ट, पूरन सिंह, दीपा बंगारी, लीला बि...