सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर इटवा तहसील का बिस्कोहर कस्बा अपने अतीत को कई स्मृतियों में संजोये हुए है। विष को हरने वाले भगवान शंकर के नाम पर रखे गए कस्बे में 365 मंदिर व इतने ही विशाल कुएं अपनी ऐतिहासिकता का स्पष्ट गवाह है। इसका अतीत जितना शानदार था वर्तमान उससे कहीं ज्यादा बदसूरत हो चुका है। पर्यटकीय विकास के लिए बिस्कोहर कस्बे की सूरत संवारने के लिए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में अगर शासन ने सुधि ली तो निश्चय ही बिस्कोहर कस्बा जहां पर्यटकों के लिए मुख्य केंद्र बन सकेगा, वहीं खंडर में तब्दील हो चुके कई मंदिर, कुओं की तस्वीर बदल जाएगी और बिस्कोहर अपनी ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत को समेटे प्राचीन मंदिरों वाला उपेक्षित कस्बा विश्व पटल पर अपनी धार्मिक छाप छोड़ने में काम...