देवरिया, जुलाई 20 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार ने जिले के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं का ब्यौरा तलब किया है। बीएसए ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने को पत्र भेजा है। सूची मिलने पर शासन को भेजा जाएगा। शिक्षण संस्थानों को छह बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध करानी है। शिक्षा निदेशक बेसिक ने हर जिले में चल रहे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों का सूची मांगा है। निदेशक का पत्र मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने अल्पसंख्यक विभाग को पत्र भेजा है। पत्र के मुताबिक जिले में संचालित अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थानों की सूचना उपलब्ध करानी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने जनपद में संचालित अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को खंगालना शुरू किया है। शासन ने छह बिंदुओं पर सूचना उपलब...