शाहजहांपुर, मार्च 2 -- जनपद में एक मार्च शुरू होने वाली सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों के संचालन पर फिलहाल अभी रोक लगा दी गई है। हालांकि केंद्रो के संचालन की बाकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन अब अग्रिम आदेश मिलने पर केंद्रो का संचालन किया जाएगा। बताते है पिछली साल की तरह इस बार भी गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू होनी थी। लेकिन पिछले साल गेहूं आवक मार्च के दो सप्ताह तक शून्य रही थी। शासन द्वारा निर्देशित किया गया कि गेहूँ क्रय के लिए समय सारणी के अनुसार शेष कार्यों को पूरा कर तैयारी पूर्ण कर ली जाए। शासन द्वारा क्रय केन्द्रों के संचालन की तिथि निर्धारित की जाने के अनुसार क्रय केन्द्रों का संचालन शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...