मुरादाबाद, जून 6 -- शहर में मेटल के उत्पादों की ढलाई का कार्य कर रहे पचास हजार से अधिक कारीगरों की मांग अब शासन तक पहुंचने की उम्मीद बंधी है। ढलाई के कारीगर सोलर व गैस से संचालित भट्ठी को टूल किट के तौर पर उन्हें बांटे जाने की मांग कर रहे हैं। ढलाई के कारीगरों की इस मांग को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले मुरादाबाद के अंतर्गत प्रमुखता से उठाया था। हिन्दुस्तान में कारीगरों की आवाज प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद मुरादाबाद में आर्टीजनों की संस्था हस्तशिल्पी जनकल्याण सोसाइटी ने इसे गंभीरता के साथ संज्ञान में लिया और जिला उद्योग केंद्र में सोलर व गैस संचालित ढलाई भट्ठी का डेमो किया। सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनवार अब्बासी व ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के पूर्व सदस्य आजम अंसारी ने संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार को सोलर व गैस संचालित ढलाई...