सहारनपुर, जुलाई 23 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को हुआ हंगामा अब लखनऊ मुख्यालय तक पहुंच चुका है। महिला बीएसए कोमल के कक्ष में गंगोह के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अंबिका प्रसाद ओझा द्वारा किया गया हाईवोल्टेज ड्रामा महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब बीएसए ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की संस्तुति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। मामला सोमवार का है जब स्कूलों की पेयरिंग से संबंधित रिपोर्ट मांगे जाने पर बीईओ ओझा ने अपना आपा खो दिया था। बीएसए के कक्ष में ही उन्होंने गुस्से में कांच का गिलास मेज पर जोर से पटका और फिर खुद ही अपनी शर्ट फाड़ डाली थी। उस समय कार्यालय में स्कूलों की ऑनलाइन बैठक चल रही थी, जिससे माहौल अचानक बदल गया था। यही नहीं कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भी सकते में आ गए थे, स्थिति बिगड़...