कौशाम्बी, जून 7 -- प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम जाम के दौरान लाठी चार्ज में घायल लोगों की चीखें शासन तक पहुंच गई हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। इस सख्ती के बाद पुलिस अब कोई भी कदम फूंक-फूंककर रखती नजर आ रही है। सैनी थाना क्षेत्र के एक युवक पर 28 मई को पड़ोसी ने अपनी आठ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसी रोज आरोपी का चालान कर दिया था। बुधवार दोपहर संदिग्ध दशा में जहर निगलने से उसके 45 वर्षीय पिता की मौत हो गई थी। मौत से पहले गंभीर हालत में परिवार वाले व ग्रामीण आरोपी के पिता को सैनी थाना ले गए थे। वहां के बाद सिराथू सीएच...