कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता हैलट में मरीज को प्राइवेट जांच कराने की सलाह देने का मामला शासन तक पहुंच गया है। मामले में वरिष्ठ चिकित्सक का नाम आने पर नाराजगी भी जताई गई है। वहीं आरोपों की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्राचार्य की ओर से तीन वरिष्ठ डॉक्टरों को जांच का जिम्मा दिया गया है। तीन दिन में जांच टीम रिपोर्ट देगी। शनिवार को प्राचार्य डॉ संजय काला को निरीक्षण के दौरान मेडिसिन ओपीडी के बाहर मरीजों के पर्चे पर प्राइवेट जांच कराने और संबंधित का मोबाइल नंबर भी लिखा मिला था। छानबीन करने पर डॉ ब्रजेश कुमार ने मरीजों को देखा था। आरोप था कि उन्होंने ही जल्द रिपोर्ट आने की बात कहकर बाहर जांच कराने को कहा था। हालांकि इस आरोप को डॉ ब्रजेश ने सिरे से खारिज करते हुए खुद के खिलाफ साजिश बताया था। प्राचार्य ने डॉ जीडी यादव, ...