अमरोहा, मार्च 28 -- भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन-बहनोई व परिवार के दो अन्य सदस्यों के मनरेगा जॉब कार्ड बने होने के साथ ही मजदूरी की रकम बैंक खाते में लेने का मामला शासन स्तर तक पहुंच गया है। शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय अफसरों से रिपोर्ट तलब की है। गुरुवार को दिनभर अफसर रिकार्ड खंगालने में जुटे रहे। अफसरों का दावा है कि जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है, जिसमें आरोप सही मिले हैं। इसके साथ ही विस्तृत जांच शुक्रवार तक पूरी कर ली जाएगी। जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव पलौला में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन सबीना व बहनोई गजनबी का परिवार रहता है। बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक सबीना व गजनबी के गलत ढ़ंग से मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए थे। खुद सबीना की सास गांव की मौजूदा ग्राम प्रधान बताई जा रही...