समस्तीपुर, मई 25 -- हसनपुर। हसनपुर पुलिस ने शासन गांव में छापेमारी कर सोनू झा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सोनू से पूछताछ की जा रही। सोनू पर 22 मई की शाम मुर्राहा गांव के सूरज चौधरी को गोली मारने का आरोप लगाया गया है। सूरज का फर्दब्यान बेगूसराय में दर्ज़ करायी गई। इसके बाद हसनपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सोनू झा शासन रेलवे गुमटी स्थित पोखरा के समीप छुपा हुआ था। जिसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान कमर से लौडेड पिस्तौल मिला। पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि गोली लगने से ज़ख्मी मुर्राहा गांव के सूरज का इलाज बेगूसराय में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...