मुरादाबाद, मई 3 -- लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ लामबंद अवर अभियंताओं का कार्य बहिष्कार शनिवार को भी जारी रहा। मामले में उच्चाधिकारियों की पहल के बाद भी मामले के निस्तारण नहीं होने से अधिकारी गुस्से में दिखे। जबकि, मामले में विभाग की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की गई। लोनिवि डिप्लोमा इजीनियर्स संघ के सदस्य संघर्ष सदन में धरना स्थल पर कर्मचारियों के मामले में खुलकर बोले। उधर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के समर्थन से आंदोलकारियों ने खुशी जाहिर की। विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार में संगठन के प्रवेश पंवार, प्रवीन कुमार, अनित कुमार, नाजिश तरन्नुम, चन्द्रपाल सिंह, अजय कुमार ने अपनी बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...