लखनऊ, मई 22 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को मिलने आए किसानों से कहा कि शासन के लिए उनका हित सर्वोपरि है। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। विगत वर्षों में प्रदेश में गन्ना भुगतान की स्थिति बेहतर हुई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत गेहूं और धान के खरीद की पारदर्शी व्यवस्था और समयबद्ध भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। उन्होंने किसान यूनियन द्वारा किसानों की बिजली, सिंचाई, राजस्व, खनन आदि से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंश निर्धारण के मामलों का विशेष कैंप लगाकर निस्तारित किया जाये, ताकि ...