बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। शासन के निर्देश पर एडीएम बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। बताते चलें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ बाद की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन ने कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने 29 जनवरी की शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीएम बस्ती बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान, एडीएम न्यायिक हरदोई प्रफुल्ल त्रिपाठी और एडीएम सीएस कानपुर आशुतोष दूबे को 30 जनवरी तक महाकुंभ जिले में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देशानुसार इन अधिकारियों को माघी पूर्णिमा तक महाकुंभ मेला में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैनात किया है। इन अधिकारियों को भीड़ और अप्रिय स्थिति में नियंत्रण के लिए अनुभवी और ए...