अमरोहा, मार्च 5 -- गजरौला। बोर्ड की बैठक में सहमति मिलने पर चेयरपर्सन भले ही हाउस टैक्स कम करने की बात कह रही हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ईओ की माने तो शासन की गाइडलाइन पर बढ़ाए गए हाउस टैक्स को कम नहीं किया जा सकता है। वहीं मंगलवार को इस बाबत सभासदों ने एसडीएम से मुलाकात कर हाउस टैक्स कम करवाने की मांग की। स्थानीय नगर पालिका ईओ दीपिका शुक्ला के लखनऊ अटैचमेंट के बाद से पालिका में कामकाज पटरी पर नहीं लौट सका है। दरअसल डीएम के निर्देश पर एसडीएम मंडी धनौरा चंद्रकांता को ईओ गजरौला का चार्ज सौंपा गया है। एसडीएम शासन स्तर से जारी सभी आदेशों को अमल में लाने की कोशिश कर रही हैं। छह मार्च को पालिका बोर्ड की बैठक भी होनी है। चेयरपर्सन राजेंद्री उर्फ उमा देवी के स्तर से हाउस टैक्स कम करने का बयान जारी करने के बाद मंगलवार को सभासद भी एसडीएम से मिले...