गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। जिले में दिव्यांगों को स्वचालित व्हीलचेयर देने के लिए मंगलवार को विकास भवन में शिविर लगाया गया। विभाग ने 40 दिव्यांगों को चिह्नि किया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि विभाग को मंडलस्तर से 40 दिव्यांगों के प्रमाणपत्र की जांच करने निर्देश मिले थे। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की। अब विभाग रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजेगा, जिसके बाद स्वचालित व्हीलचेयर वितरण का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...