संतकबीरनगर, फरवरी 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर स्थित अग्रवाल नेत्रालय पर मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद दस लोगों के आंख की रोशनी गायब होने के मामले में शासन ने सीएमओ का दो नेत्र चिकित्सकों की देखरेख में जांच करने निर्देश दिए हैं। इस पर सीएमओ ने अब चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। टीम ने उक्त प्रकरण में विशेषज्ञों से आवश्यक जानकारी जुटाई। पीड़ितों ने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नेत्र सर्जन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओं डा. रामानुज कन्नौजिया ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित किया है। इस टीम में एसीएमओ डा. शैलेंद्र सिंह, जिला अस्पताल में तैनात नेत्र सर्जन डा...