संतकबीरनगर, जून 15 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के आदेश और डीएम के निर्देश पर नगर पंचायत हरिहरपुर में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार कराए जा रहे कठिनईया रिवर फ्रंट के निर्माण को रोकने के लिए शनिवार शाम को तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन मौके पर कार्य होता नहीं मिला। कोई यांत्रिक मशीन और मजदूर नहीं मिले। एसडीएम धनघटा सुनील कुमार के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, पर्यटन निगम, महुली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने ठेकेदार से कार्य न कराने की लिखित सहमति लिया। कार्य स्थल को महुली पुलिस की सुपुर्दगी में देकर निगरानी करने की बात कही । नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर स्थित नार्थ रिवर और टिकुई कोल के उत्तर लक्ष्मी दास कुटी का पर्यटन विकास कार्य के तहत रिवर फ्रंट का कार्य किया जा रहा था। जिसका कुछ लोगों ने शासन में यह कहते हुए शिकाय...