महाराजगंज, जून 15 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाने में शनिवार को आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। एसडीएम नवीन कुमार एवं सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान ताजिया को मानक के अनुरूप बनाने एवं मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की गई। शासन के निर्देश के हिसाब से ही पर्व मनाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने ताजियादारो से पांच फिट तक ताजिया बनाने के निर्देश दिया। सीओ ने बैठक के दौरान ताजिया जुलूस निकालने वाले जिम्मेदारों से आगामी मोहर्रम में पूर्व की भांति शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया जुलूस निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बैठक में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, चौकी प्रभारी छोटेलाल, उपनिरीक...