सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि सहारनपुर जिले में प्रशासन व पुलिस द्वारा पीडीए चौपाल के कार्यक्रमों की अनुमति न देना लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन शासन के दबाव में प्रशासन इस अधिकार को सीमित कर रहा है। विधानसभा प्रभारी सहारनपुर नगर एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने भी संबोधित किया। जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजकुमार भाटी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार अखिलेश यादव द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पीडीए कार्यक्रमों से भयभीत है, क्योंकि इन चौपालों के माध्यम से जनता को एकजुट और जागरूक करने का कार्य समाजवादी पार्टी कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार की तानाशाही के आगे...