अलीगढ़, मार्च 11 -- फोटो.. -गाजियाबाद में अफसर के सुसाइड करने पर राज्यकर अफसरों में बढ़ा गुस्सा -तालानगरी में राज्यकर विभाग में अफसरों ने किया विरोध, काली पट्टी बांधकर आए दफ्तर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता गाजियाबाद में राज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के सुसाइड करने के बाद जीएसटी अफसरों में गुस्सा बढ़ने लगा है। मंगलवार को तालानगरी स्थित राज्यकर विभाग के दफ्तर पर जीएसटी के अफसरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। शासन के अतार्किक आदेश व मौखि दबाव को लेकर काली पट्टी बांधकर एक माह तक दफ्तर आने का फैसला लिया। एक दिवसीय हड़ताल भी अफसर करेंगे। डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने दो दिन पहले नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसको लेकर जीएसटी अफसरों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। मंगलवार को जीएसटी अफसर तालानगरी स्थित राज्यकर विभाग के दफ्तर पर एक...