फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार, गारंटी योजना में जनपद के सातों ब्लाकों में नियमों को ताख में रखकर कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखाकारों की भर्ती पर आखिरकार शासन का सख्त रुख का असर देखने को मिला। डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने 14 लेखाकार और कंप्यूटर आपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इसके साथ ही बीडीओ को हिदायत दी है कि यदि ब्लाक स्तर पर उनकी ओर से किसी की सेवाएं ली जा रही हैं तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। शासन की ओर से पिछले दिनों तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर मनरेगा राजमणि वर्मा के समय में की गई लेखाकार और कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें जातिवार आरक्षण का भी पूरा ब्योरा मांगा गया था। इसके बाद जिम्मेदार अफसरों में हड़कंप मच गया। हालांकि शासन के ब्योरा लेने...