बरेली, अगस्त 30 -- श्मशानगंज डलावघर की गंदगी और अव्यवस्था को लेकर शासन अब सख्त हो गया है। शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में इस डलावघर की कार्य प्रगति रिपोर्ट मांगी गई, जिसके बाद निगम की टीम सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने डलावघर की दुर्दशा की शिकायत शासन स्तर तक पहुंचाई थी। कूड़े का ढेर, बदबू और जलभराव से परेशान जनता को राहत देने की मांग पर शासन ने नगर निगम से जवाब-तलब कर लिया। इसके बाद निगम की कार्यशैली में तेजी आई और शुक्रवार को डलावघर की सफाई शुरू की गई। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है। सालों से चली आ रही समस्या का समाधान अब स्थायी रूप से हो सकेगा। स्थानीय निवासी का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद अब जाकर...