गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। संविदा पर तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों में स्थानीय स्तर पर तबादलों को लेकर रोष व्याप्त है। संविदा कर्मियों ने नाम ना छापने की शर्त पर आरोप लगाया है कि अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए उन्हें एक केंद्र से दूसरे केंद्र में तबादला किया जा रहा है। जबकि शासन से संविदाकर्मियों के तबादले पर रोक है। एनएचएम के तत्कालीन प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन कर तबादले किए जा रहे हैं। शासन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया था कि संविदा कर्मियों के ट्रांसफर नियम विरुद्ध हैं और इससे अनावश्यक कानूनी विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। इसको लेकर उच्च न्यायालय ने भी अप्रसन्नता व्यक्त की ...