भदोही, दिसम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में वीर बाल दिवस मनाया गया। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार व सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल के नेतृत्व में वीर बाल दिवस का आयोजन हुआ। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। शासन की योजनाओं से पात्र महिलाओं और बच्चों को लाभान्वित करने पर बल दिया गया। इस दौरान डीएम ने बताया कि कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड.19 महामारी का प्रकोप के जोखिम में आने वाले ऐसे सभी बच्चे जिनके माता-पिता अथवा दोनों की कोविड.19 महामारी के संक्रमण प्रभाव से मृत्यु हो गई हो। इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक न हों अथवा होने के बाद भी वह उन्हें अपनाना न चाहें या अपना...