भदोही, अप्रैल 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन स्तर से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उन्हें ही मिले जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। मत्स्य विभाग की योजनाओं से मछुआ समाज के लोगों को लाभान्वित कराया जाए। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला निंदनीय है। उम्मीद है कि जल्द ही हमारी सरकार माकूल जवाब देगी। यह बातें बुधवार को राजकीय गेस्ट हाउस सभागार में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ मछुआ समाज के लोगों को प्राथमिकता से मिलना चाहिए। विभागीय स्तर से मनमानी की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। गेस्ट हाउस से ही अपनी संविधान अधिकार यात्रा को भी आगे बढ़ाए जो देर शाम मिर्जापुर पहुंचेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ज...