मऊ, जुलाई 10 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह जून तक जनपद के समस्त नगर निकायों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को अपर जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि समस्त अधिशासी अधिकारी शासन की समस्त योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान समस्त निकायों द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन समस्त अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी ने की। साथ ही निकायों द्वारा कर एवं करेत्तर देयों की वसूली शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा 15वां वित्त एवं अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वंदन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्ग...