फतेहपुर, जून 24 -- फतेहपुर। शासन की तमाम लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए एडीओ व सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के साथ अन्य शासकीय योजनाओं को सही तरीके से लागू न होने पर डीएम ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बेहतर कार्य करने वाले सचिवों को सम्मानित किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में एडीओ सचिवों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ विभाग, मनरेगा, दिव्यागजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया गया कि जनहित को बनाई गई लेकिन सही तरीके से लागू नहीं न हो पाने से पात्र लाभांवित नहीं हो पा रहे है। नियमों का पाल...