गंगापार, अगस्त 6 -- भाजपा की सरकार में बिना पैसे के भर्तियां हो रही हैं। किसी भी नियुक्ति प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। पात्रता के आधार पर लोगों की नियुक्तियां की जा रही हैं। यह बातें कोरांव विधायक राजमणि कोल ने ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक राजमणि कोल ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस निमित्त और उद्देश्य के साथ आप लोगों की तैनाती की गई है, उस उद्देश्य का बखूबी निर्वहन करते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार सेवा विभाग की योजनाओं को अपने अपने गांवो में क्रियान्वित कराने का काम करें। जिससे विभाग की प्रगति के साथ-साथ आपके गांव में भी बदलाव आ सके। विधायक राजमणि कोल ने कोरांव ब्लॉक की कुल 16 तो मांडा ब्...