भदोही, सितम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता।कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग ली। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीएम शैलेश कुमार एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक और औराई विधायक दीनानाथ भास्कर की उपस्थिति में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण और विकास कार्य करने पर बल दी गई। इस दौरान सांसद अधिकारियों को निर्देशित किए कि अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किए कि स्मार्ट मीटर में काफी शिकयतें आ रही है। इसमें सुधार कराने के साथ खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदलवाएं। बिजली बिल को लेकर किसी गरीब का उत्पीड़न न किया जाए। ग्रामीण अंचलों मे...