बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभागों की योजनाओं व कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूरा करें। डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकताओं व कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लाएं। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि समय में परियोजनाओं को पूर्ण कर संबंधित व...