हापुड़, सितम्बर 20 -- थाने में बालिकाओं की सुरक्षा और शिकायतों के लिए लगाई गई पिंक पेटिका लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। शासन के आदेश पर यूपी पुलिस ने इस पेटिका को बालिकाओं के लिए लगाया था, ताकि वे बिना अपनी पहचान उजागर किए समस्याएं दर्ज करा सकें। लेकिन देखरेख न होने के कारण पेटिका अब जमीन पर पड़ी धूल फांक रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरुआत में यह पहल बालिकाओं के हित में अच्छी मानी गई थी, मगर समय बीतने के साथ पुलिस ने ध्यान देना बंद कर दिया। पेटिका की नियमित जांच और सफाई न होने से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा ठप हो गई है। सिंभावली इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि पिंक पेटिका को सही स्थान पर स्थापित कराया जाएगा और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़ी इस व्यवस्था को प्राथमिक...