फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- प्रदेश सरकार की नई पॉलिसी के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में जरूरतमंद उद्यमियों को रिक्त पड़े भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह भूखंड उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए जाएंगे। जहां पर नई इकाइयों की स्थापना की जा सकेगी। प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड आवंटन के लिए नई पॉलिसी घोषित कर दी गई है। जिसके अंतर्गत उद्योग स्थापित करने के लिए रियायती दर पर उद्यमियों को भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। नई पॉलिसी के तहत भूखंड आवंटन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इच्छुक उद्यमी उद्योग विभाग के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर गठित की गई कमेटी द्वारा आवेदकों का चयन किया जाएगा। जनपद में उद्योग विभाग द्वारा विकसित किए गए औद्योगिक क्षेत्र शिकोहाबाद के अलावा मिनी इंडस्ट्रियल एरिया उसायनी एवं टूंडला में ...