मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। शासन ने प्रदेश भर में अलग वर्गों के बीच अफसरों को भेजकर फीडबैक लेने की रणनीति बनाई है। जिससे भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जा सके। आगामी 8 व 9 सितंबर को यह अफसर प्रवास करेंगे। शासन की ओर से नामित प्रबुद्धजन मुरादाबाद में विद्यार्थियों, शिक्षकों, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठन एवं मीडिया के साथ विगत 8 वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा के संबंध में जानकारी साझा करते हुए राज्य के विकास के लिए रोड मैप पर चर्चा करेंगे साथ ही फीडबैक भी प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग अनिल कुमार तृतीय को शासन ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों में सेवानिवृत आईएएस दिलीप गुप्ता, ...