पीलीभीत, फरवरी 17 -- शासन के निर्देश पर सोमवार को दिल्ली के मेडिकल कालेज के प्रोफेसर एवं फाइलेरिया विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर एसके रसानिया ने टीम के साथ पूरनपुर के दो गांव में जाकर एमडीए अभियान की हकीकत परखी। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से दवा मिलने और उसका सेवन करने से संबंधित जानकारी जुटाई। फाइलेरिया के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। ग्रामीणों को दवा का सेवन जरूर करने के लिए प्रेरित किया। जिलेभर में फाइलेरिया से बचाव को 10 फरवरी से एमडीए अभियान चल रहा है। पूरनपुर सीएचसी क्षेत्र में करीब 282 टीमें 47 सुपरवाइजर की निगरानी में घर-घर पहुंचकर संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को तलाश कर रही हैं। इस दौरान दवा का भी वितरण किया जा रहा है। लक्षण मिलने पर उनको दवा खिलाई जा रही है। इसके अलावा लोगों को फाइलेरिया के लक्षण और बच...