मुरादाबाद, जुलाई 1 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित की जा रहीं विभिन्न स्कीमों का कार्यान्वयन देखने के लिए शासन की तीन सदस्यीय टीम मुरादाबाद में पहुंची। जनपद के विभिन्न स्थानों पर टीम ने भ्रमण करके एनएचएम के अंतर्गत संचालित की जा रहीं योजनाओं की प्रगति का आकलन किया। स्वास्थ्य से जुड़ी अधिकतर स्वास्थ्य योजनाओं का कार्यान्वयन एनएचएम के अंतर्गत किया जा रहा है। जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण समेत कई योजनाओं का संचालन एनएचएम के अंतर्गत किया जा रह है। शासन से पहुंची टीम ने एनएचएम के अंतर्गत संचालित की जा रही योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति का जायजा लिया। मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह, डीसीपीएम चंद्रशेखर शासन की तीन सदस्यीय टीम के साथ रहे और विभ...