सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- घानाखंडी गांव में मंगलवार को शासन की टीम ने जिला अस्पताल और सीएचसी पुवांरका की टीम के साथ ग्रामीणों की जांच की। सपा विधायक आशु मलिक ने विधानसभा के साथ याचिका समिति की बैठक में मुद्दा उठाया था। सपा विधायक ने भी गांव पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। मंगलवार को पुवांरका क्षेत्र के गांव घाना खंडी के प्राथमिक विद्यालय में जिला अस्पताल व सीएचसी पुवांरका की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें शासन की ओर से भेजे गये कई चिकित्सक भी शामिल रहे। शिविर में 110 लोगों के नेत्रों की जांच हुई तथा बीपी के 45 लोगों व शुगर के 63 लोगों की जांच हुई वहीं एचआईवी की 45 लोगों ने जांच कराई। टीबी के 15 मरीजों की जांच हुई। पीलिया के 53 मरीजों की जांच कराई और 55 लोगों का एक्सरा किया गया। फिजिशियन के 158 तथा 12 लोगों के दांतों की ...