कौशाम्बी, अगस्त 31 -- कड़ा धाम थाने में रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सिराथू सर्किल के डीएसपी सत्येंद्र तिवारी व थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि गणेशोत्सव व ईद मिलादुन्नबी का पर्व शासन की गाइड लाइन के हिसाब से ही मनाएं। कहीं पर कोई दिक्कत आती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। पुलिस सभी समस्याओं का समाधान करेगी। किसी ने भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...